भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। लेकिन व्यवस्थित तरीके से टिकट यात्रियों को नहीं मिलने के कारण मंगलवार को यात्रियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दरअसल, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन पर कर्मी बैठकर रुपया लेकर टिकट देते हैं। लेकिन यात्रियों को लाइन लगाकर टिकट नहीं दिए जाने के कारण अक्सर ऊहापोह की स्थिति हो जाती है। अक्सर देखा जाता है कि सभी यात्री चाहते हैं कि उन्हें जल्दी टिकट मिले। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। इसका सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं करने का नतीजा है कि यात्री अपने में उलझते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...