नई दिल्ली, जून 25 -- दिल्ली पुलिस ने फर्जी एयर टिकट रिफंड स्कीम के नाम पर विदेशी नागरिकों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अक्षय शर्मा के रूप में हुई है, जो कि एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए इस पूरे नेटवर्क को चला रहा था। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा इस फेक कॉल सेंटर के जरिए फर्जी एयरलाइन टिकट रिफंड स्कीम के नाम पर विदेशी नागरिकों को ठगा जाता था। अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना अक्षय शर्मा पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में AVS हॉलिडेज नाम की ट्रैवल कंपनी चला रहा था। पुलिस के अनुसार, वह और उसके साथी वैध फ्लाइट बुकिंग और कैंसिलेशन सर्विस के नाम पर अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के नागरिकों को ठगते थे। पुलिस ने बताया कि एयरलाइन कंपनी से ट...