छपरा, जून 23 -- माँझी रेलवे स्टेशन व माँझी रेलवे हाल्ट हैं साढ़े तीन किमी की दूरी पर आजतक टिकट काउन्टर तक की व्यवस्था नही की गई मांझी, एक संवाददाता। छपरा-बलिया रेलखण्ड के मध्य महज साढ़े तीन किमी की दूरी पर बने माँझी नाम के एक रेलवे स्टेशन तथा दूसरा माँझी रेलवे हाल्ट शायद देश के इकलौता रेलवे स्टेशन है जहां टिकट मात्र एक स्थान पर मिलता है जबकि यात्री दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों पर सवार होते हैं। रेल विभाग की यह एक अजीबोगरीब विडम्बना ही है कि 16 जनवरी वर्ष 2023 को उदघाटन के बाद से आज तक माँझी रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए आजतक टिकट काउन्टर तक की व्यवस्था नही की गई। बताते चलें कि तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के अलावा उत्सर्ग एक्सप्रेस का ठहराव उक्त दोनों स्टेशनों पर पूर्ववत होता चला आ रहा है। मांझी रेलवे स्टेशन के संचालक बीरेन्द्र कु...