लखनऊ, नवम्बर 26 -- परिवहन विभाग अब टिकट मशीन (ईटीआईएम) पहली बार खराब होने पर कंडक्टर से उसकी वसूली नहीं करेगा। यह व्यय निगम की ओर से किया जाएगा। यह आदेश परिवहन निगम के एमडी पीएन सिंह ने दिया है। अभी तक पहली बार भी मशीन खराब होने पर कंडक्टर से उसकी प्रतिपूर्ति की जाती थी। एमडी ने इस सम्बन्ध में सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को पत्र भेज दिया है। एमडी ने बताया कि अगर एक साल के अंदर दोबारा टिकट मशीन खराब अथवा उसे कोई क्षति पहुंचती है तो उसके नुकसान की भरपाई कंडक्टर से ही की जाएगी। अगर मशीन खो जाती है तो इसे कंडक्टर की लापवाही मानी जाएगी और उससे ही प्रतिपूर्ति की जाएगी। एमडी के मुताबिक क्षेत्रीय अधिकारियों से जानकारी मिली थी कि कंडक्टर से मशीन के खराब होने पर वसूली की जाती है। इसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। इसके बाद ही मुख्यालय स्तर से पहली ...