गंगापार, मई 6 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के क्षेत्र व भारतगंज कस्बे को जोड़ने वाले मांडा रोड रेलवे स्टेशन का टिकट मशीन अक्सर खराब होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को भी सुबह मांडा रोड रेलवे स्टेशन का टिकट मशीन खराब होने से मुंबई जनता एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। स्टेशन पर टिकट लेने वालों की लंबी लाइन लगी रही। इसी दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन आ गई। तमाम यात्री टिकट न मिल पाने के कारण अपनी यात्रा स्थगित कर अपने घर वापस लौट गए। मांडा खास निवासी प्रवेश कुमार पांडेय सहित आधा दर्जन लोगों को मुंबई जाना बहुत ही जरुरी था, इसलिए वे टिकट न मिलने पर भी एक टीसी से टिकट बनवाकर मुंबई के लिए रवाना हुए। यात्रियों ने जानकारी दी कि मांडा रोड स्टेशन का टिकट मशीन अक्स...