मधुबनी, मार्च 17 -- खजौली जयनगर- दरभंगा रेलखंड पर स्थित खजौली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम ही नही ले रही है। घटना सोमवार सुबह की है। खजौली रेलवे स्टेशन पर जयनगर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन पकड़ने को लेकर सैकड़ो यात्री पहुँचे। ट्रेन टिकट के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंचे यात्रियों को रेल टिकट नही मिला। क्योकि टिकट बुकिंग एजेण्ट काउंटर से गायब थे। इसको लेकर रेलयात्रियो में काफी आक्रोश व्याप्त था, यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर बबाल काटा। सोमवार को सुबह 7 से 9 बजे तक खजौली रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर बंद रहने से दर्जनों रेल यात्री बिना टिकट के ही यात्रा करना पड़ा। वही ट्रेन संख्या- 14673 डाउन जो जयनगर से अमृतसर जानी वाली ट्रेन खजौली रेलवे स्टेशन पर आगमन 7.30 , छूटने के समय 7.32 है। ट्रेन निर्धारित समय पर थी लेकिन स्टेशन प...