पटना, अक्टूबर 23 -- टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं ने गुरुवार को उपवास रखते हुए सदाकत आश्रम में धरना दिया। इस दौरान नाराज नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को भी विरोध जारी रखने का ऐलान किया है। पैराशूट नेताओं को टिकट देने के विरोध में प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को हटाने की मांग की। नाराज नेताओं ने चयनकर्ताओं पर टिकट चोरी करने का आरोप लगाया। साथ ही आलाकमान में विश्वास व्यक्त करते हुए उनसे कांग्रेस बचाने की अपील की। धरना देने वालों में पूर्व विधायक गजानन शाही, छत्रपति यादव, बंटी चौधरी, आनंद माधव, राजकुमार शर्मा, कुंदन गुप्ता, वसी अख्तर आदि शामिल रहे। अल्लावरु के सामने की नारेबाजी पटना। टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार क...