सासाराम, अक्टूबर 13 -- सासाराम, नगर संवाददाता। टिकट बंटवारे के रोहतास जदयू में भगदड़ की स्थिति है। दिनारा व सासाराम विधानसभा सीट रालोमा के खाते में जाने के बाद दो पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। पूर्व मंत्री और दिनारा के पूर्व विधायक जयकुमार सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जबकि सासाराम के पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार बहुजन समाज पार्टी में शाामिल हो चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जयकुमार सिंह ने कहा कि वो मंगलवार 14 अक्टूबर को दिनारा जाएंगे जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक कर आगे का निर्णय लेंगे। कहा कि वो 2005 से विधायक हैं। लेकिन टिकट वितरण में इस तरह का हाल नहीं देखे थे। आरोप लगाया कि कुछ लोगों के द्वारा पैसा के खेल में टिकट दूसरे दल को दे दिया गया। कहा कि नीतीश कुमार उनके दिल में हैं और वो जीवनभर नीतीश कुमार के खिलाफ कु...