नवादा, अक्टूबर 14 -- स्थान : विजय बाजार मोड़ नवादा। शहर के विजय बाजार मोड़ के नुक्कड़ पर इस समय ऐसा चुनावी माहौल है कि चाय दुकान पर जुटे लोग केतली में उबल रही चाय से अधिक उबाल खा रहे थे। अब तक टिकट फाइनल न होने को लेकर गर्मागर्म बहस जारी थी। वहां खड़े लोग चुनाव के मुद्दों पे चर्चा करने में जुटे थे, पर चर्चा इतनी ज़ोरदार थी कि मानो सारा फैसला यहीं हो जाएगा। हर कोई अपने-अपने हिसाब से एक-एक प्रत्याशी का गुणगान कर रहा था, और दावा कर रहा था कि इनका होना जीत की गारंटी है। शाम को हिसुआ और नवादा सीट की चर्चा खूब होती रही। बुजुर्ग किसान बाबू रामफल ने कहा, हिसुआ के पूर्व माननीय का पत्ता कट ही नहीं सकता। उनकी लॉबी काम नहीं करेगी क्या? नए वाले को कौन पहचानता है जी? मोर्चा यही ढह जाएगा, यदि उलट-फेर हुआ तो। इस बीच, रिटायर्ड शिक्षक कुलदीप बाबू ने दावा किया...