हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार भाजपा के नेताओं को कहा कि डबल इंजन की सरकार में हो रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। लोगों से निरंतर संपर्क में रहें। सरकार की योजनाओं को बताने के साथ-साथ उनका फीडबैक भी लेते रहें। एनडीए के सभी घटक दल ऊपर से नीचे स्तर तक समन्वय बनाकर कार्य करें। अगर टिकट न मिले तो धैर्य रखें। पीएम ने गुरुवार देर शाम पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन पार्टी नेताओं से सवालों के जरिए किया। एक-एक कर विभिन्न विषयों पर नेताओं से सवाल पूछे, उनके जवाब सुने और फिर उस पर अपनी राय रखी। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जनता के फीडबैक को लेकर...