नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज पार्टी ने जैसे ही अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की जिसके बाद बवाल मच गया। प्रशांत किशोर की पार्टी ने गुरुवार को पटना में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, जिसके बाद पार्टी कार्यालय में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए माहौल गर्मा दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर पहुंचकर नाराज नेताओं को समझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद माहौल सामान्य हुआ, लेकिन अंदरूनी नाराजगी साफ तौर पर दिखी।घर-परिवार की बात है: प्रशांत किशोर बढ़ते विवाद के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "घर-परिवार की बात है। कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला, तो उनकी नाराजगी...