बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- टिकट न मिलने की टिस के बीच महागठबंधन धर्म निभाएंगे दानिश मलिक निर्दलीय लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम कहा-तेजस्वी को सीएम बनाना है लक्ष्य फोटो: दानिश: राजद नेता दानिश मलिक। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहारशरीफ विधानसभा सीट से राजद के टिकट की दावेदरी कर रहे दानिश मलिक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि वे चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे और महागठबंधन धर्म का पालन करते हुए गठबंधन का समर्थन करेंगे। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य के साथ महागठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करने की अपील की। गौरतलब है कि सीट बंटवारे के तहत बिहारशरीफ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। इसके बाद से ही दानिश मलिक के अगले कदम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ...