मोतिहारी, अक्टूबर 22 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनावी मौसम आने के साथ टिकट के लिए एक ओर नेताओं को भारी माथा पच्ची करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर दल को बाय बाय कर दूसरे दल का थामने में कोई गुरेज भी नहीं है। कुछ नेता टिकट कटने का मामला पहले ही भांप ले रहे हैं। उन्हें बेटिकट होने की नौबत आए इसके पहले ही वे दल को छोड़ दूसरे पार्टी का दामन थाम ले रहे हैं। कुछ नेता अंतिम क्षण तक टिकट की आस लिए पटना की ओर नजर गड़ाए रखे हैं। लेकिन अंत में जब लग रहा है कि अब देर हो चुकी है तो पाला बदल दूसरे दल का टिकट हासिल कर नामांकन भी कर रहे हैं। पूर्वी चम्पारण जिले के करीब आधा दर्जन ऐसे नेताओं का नाम सामने आया है जो अपने दल से नाता तोड़ दूसरे दल से पर्चा भर चुके हैं। ऐसे नेता दूसरे दल की राजनीतिक पीच पर खेलने की तैयारी कर चुके हैं। इसमें कुछ पूर्व वि...