रोहतास, जुलाई 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) इसी साल के अंत तक होंगे। बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वो विधानसभा चुनाव में किस्तम आजमाएंगे। अब भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने भी कह दिया है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। रोहतास जिले के डेहरी में मौजूद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। ज्योति सिंह ने कहा कि अगर किसी बड़ी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो भी वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। मीडिया से बातचीत में ज्योति सिंह ने कहा, 'जिस तरह के हालात थे उससे ऐसा लगता था कि मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगी लेकिन अब पापा की तबीयत ठीक है। आगे देखते हैं ...