नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- हेरा फेरी और हेरा फेरी 2 ने दर्शकों को हमेशा हंसाया है। अब फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है हेरा फेरी 3 जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब इस बीच सुनील ने हेरा फेरी फिल्म को देशभक्ति वाली फिल्म बताया है। दरअसल, सुनील की फिल्म केसरी वीर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि वह और अक्षय कुमार कब देशभक्ति फिल्म साथ में करेंगे तो इस पर सुनील ने कह हेरा फेरी। सुनील की बात सुनकर सब हैरान हो गए।क्यों हेरा फेरी को बताया देशभक्ति फिल्म सुनील ने कहा, 'अरे वो देशभक्ति की फिल्म है, जो देश को खुश रखे, आज के बच्चों की दिक्कत क्या है कि वो मेंटली खुश नहीं हैं। हेरा फेरी आप लोगों के लिए है ताकि आप मेंटली खुश रहो और हमारे देश में जो भी है वो एक्स्ट्राऑर्डिनरी है। यह बेस्ट है कि हम लोगों को हंसाते हैं, खिलाते हैं, गरीबी में ...