लखनऊ, सितम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आहट समाजवादी पार्टी में टिकट के दावेदारों की बढ़ती सक्रियता से साफ सुनी जा सकती है। इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सर्तक हैं। जीत के लिए तीन फार्मूलों पर काम रही सपा टिकट वितरण के बाद संभावित असंतोष को लेकर अभी से सतर्क है। किसी की भी नाराजगी से बचने के लिए किसी भी दावेदार को टिकट का पक्का भरोसा नहीं दिया जा रहा है। यह कवायद टिकट तय होने के बाद नाराज दावेदारों व कार्यकर्ताओं को घर बैठने, दूसरे दल में जाने, भितरघात होने जैसी अप्रिय स्थितियों को रोकने के लिए है।कोई अपना टिकट पक्का न माने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल में अपनी चुनाव तैयारियों के बाबत कहा था कि पीडीए का संदेश पहुंचाने, बूथ मैनेजमेंट व टिकट वितरण का काम अच्छे से हो जाए। यही हमारी रणनीति है और यही तैयारी है।सूत्र बताते हैं कि ...