नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बिग बॉस 19 का गेम अब और भी जबरदस्त होने वाला है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच अब टिकट टू फिनाले की जंग शुरू होने वाली है। टिकट टू फिनाले टास्क का एक प्रोमो भी सामने आया है। इस प्रोमो में अशनूर और तान्या मित्तल के बीच बहस होती दिख रही है। फरहाना भट्ट तान्या मित्तल की मदद करती भी नजर आ रही हैं। पहला टिकट टू फिनाले किसे मिलेगा, ये जानने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं।टिकट टू फिनाले की शुरू हुई जंग प्रोमो में देखने को मिला कि टिकट टू फिनाले टास्क के लिए घर में ग्रैंड सेट लगाया गया। प्रोमो से समझ आ रहा है कि घरवालों को टिकट टू फिनाले के लिए एक दूसरे की मदद करनी होगी। फरहाना भट्ट तान्या मित्तल की प्रोत्साहित करती नजर आएंगी।अशनूर और तान्या के बीच छिड़ी बहस प्रोमो में तान्या मित्तल और अशनूर के बीच बहस होती भी नजर आई। टास्...