प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज से रीवा जा रही बस में चेकिंग के दौरान रोडवेज के यातायात निरीक्षक को लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है। उनके साथ गई जांच टीम के अन्य सदस्यों के खिलाफ जांच की जा रही है। नौ जून को जीरो रोड बस डिपो से यात्रियों को लेकर बस रीवा जा रही थी। चालक अशोक शुक्ल और परिचालक दिलीप द्विवेदी थे। बस को मनगवां में क्षेत्रीय चेकिंग दल ने जांच के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस में सात यात्री बिना टिकट मिले। चाकघाट से कटरा का किराया सहित समन शुल्क 1540 रुपये बनाया गया। आरोप है कि रिपोर्ट में बच्चा पेनाल्टी दिखाया गया। इसी आधार पर रोडवेज कर्मचारियों ने सवाल उठाया था कि इस तरह की लापरवाही पर पहले भी दूसरे यातायात इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई है तो इनके खिलाफ क्यों नहीं हुई। इस प्रकरण की जांच कराकर क्षे...