देवघर, अगस्त 19 -- मधुपुर। मधुपुर रेलवे मजिस्ट्रेट जुलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को मधुपुर, जसीडीह और चितरंजन स्टेशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पाटलीपुत्र, धनबाद- पटना इंटरसिटी, हावड़ा-पटना जनशताब्दी, पूर्वा, आसनसोल-झाझा लोकल समेत कई ट्रेनों व स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट यात्री के अलावे विभिन्न रेलवे एक्ट उल्लंघन सहित अन्य कई मामलों में कुल 240 बेटिकट रेल यात्रियों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए रेल यात्रियों से 1 लाख 4 हजार 995 रुपए जुर्माना वसूला गया। अभियान में रेलवे सुरक्षाबल के अधिकारी और जवान समेत मुख्य टिकट निरीक्षक, जांच निरीक्षक जसीडीह समेत कोर्ट कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...