लखनऊ, फरवरी 18 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई। आरोपी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर महिला प्रतिक्षालय में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। रेलवे अधिकारियों ने महिला का आईकार्ड चेक किया, जोकि फर्जी निकला। इसके बाद चारबाग जीआरपी ने महिला को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। चारबाग स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। सुबह 11 बजे सूचना मिली कि महिला प्रतीक्षालय में महिला टीटीई के परिधान में यात्रियों के टिकट चेक कर रही है। जीआरपी टीम को महिला पर संदेह हुआ तो स्टेशन मास्टर को बुलाया गया। आईडी कार्ड में उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर अंकित है। आईडी नंबर 20137081345 है। पड़ताल में इस नम्बर और नाम का कोई टीटीई च...