धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, रविकांत झा धनबाद स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ के रोस्टर में गड़बड़झाला सामने आया है। नियम को ताक पर रख कर टिकट चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी स्क्वायड से ट्रेन के स्लीपर में और ट्रेन के स्लीपर से स्क्वायड में लगाई गई। इस गड़बड़ी की शिकायत पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने संज्ञान लेते हुए धनबाद स्थित सीआईटी ऑफिस में जांच की। रोस्टर की जांच में घालमेल की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज कर इसकी विस्तृत जांच शुरू की है। धनबाद स्टेशन पर करीब 145 टिकट चेकिंग स्टाफ हैं। इनमें से 36 चेकिंग स्टाफ की पीरियोडिक पोस्टिंग 9-9 के हिसाब से धनबाद के चार स्क्वाड में है। सात से आठ लोगों से स्टैटिक ड्यूटी यानी स्टेशन के गेट पर टिकट चेकिंग में लेनी है। इसमें मूलरूप से महिला चेकिंग स्टाफ या टीसी से ड्यूटी ल...