प्रयागराज, सितम्बर 5 -- एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने पिछले महीने सिर्फ टिकट चेकिंग से साढ़े पांच करोड़ रुपये कमाए हैं। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अगस्त 2025 में 86064 यात्रियों से 5,52,43,767 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 37973 यात्रियों से 3,14,08,385 रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले 45,564 यात्रियों से 2,34,70,680 रुपये और अनबुक्ड लगेज के लिए 2527 यात्रियों से 3,64,702 रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...