समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन परिसर में शनिवार को रेल कर्मचारी नेताओं की एक बैठक आयोजित की गयी। इसमें समस्तीपुर मंडल के ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन एवं रेल मंडल के अधिकांश टिकट जांच कर्मियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता समस्तीपुर मंडल ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक अभिनंदन कुमार ने की। इसे संबोधित करते हुये रेल कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा जारी गजट अधिसूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर जंक्शन का प्रशासनिक नियंत्रण 01 सितंबर से समस्तीपुर मंडल के अधीन हो जाना चाहिये। लेकिन टिकट चेकिंग स्टाफ को अब तक सोनपुर मंडल के अधीन रखने की साजिश रची जा रही है। जबकि वर्तमान में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कार्यरत सभी विभाग समस्तीपुर मंडल को अपना रिपोर्टिंग कर रह...