धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद धनबाद रेल मंडल में त्योहारी मौसम में शनिवार को बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे की अलग-अलग टिकट चेकिंग दल ने 24 घंटे के अंदर 1160 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। ऐसे यात्रियों से रेलवे ने छह लाख 45 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूल किया। जांच दल ने स्टेशनों के साथ-साथ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच किया। दीवाली छठ में चेकिंग और तेज करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...