प्रयागराज, जून 10 -- छिवकी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मंगलवार दोपहर टिकट चेकिंग के दौरान कुछ यात्रियों की टीटीई से कहासुनी हो गई। बात बढ़ते पर धक्कामुक्की होने लगी। सूचना पर जीआरपी पहुंची। मामला शांत हुआ। प्लेटफॉर्म नंबर दो टीटीई टिकट चेक कर रहे थे। कुछ यात्री आधा दर्जन प्लास्टिक के कैरेट में आम लिए थे। टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा। उनके पास टिकट नहीं था। इस पर जुर्माना भरने को कहा। इस पर यात्रियों और टीटीई में झड़प हो गई। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि किसी ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...