नई दिल्ली, फरवरी 24 -- बॉलीवुड फिल्मों पर अक्सर ही ब्लॉक बुकिंग या फिर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों की कमाई का ग्राफ ऊपर जाए इसके लिए मेकर्स आज से नहीं, बल्कि सालों पहले से अतरंगी तरीके अपनाते रहे हैं। भारतीय लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर वरुण ग्रोवर ने बताया कि कैसे उन्होंने 28 साल पहले फिल्म चलाने के लिए लगाई गई टी-सीरीज की अतरंगी तरकीब को एक्सपीरियंस किया था। यह आजकल फिल्म को जबरन हिट कराने के लिए लगाए जाने वाले टोटकों से कहीं आगे की चीज थी।जब टी-सीरीज ने निकाला था ऐसा लकी ड्रॉ वरुण ग्रोवर ने एक इवेंट के दौरान बताया, "बचपन में हम गोविंदा की फिल्म देखने गए थे 'हीरो नं वन', टी-सीरीज ने नए पंखे उस वक्त निकाले थे। जो लोग टिकट ले रहे थे उसमें ही लकी ड्रॉ है, और कोई भी एक लकी सीट नंबर आएगी और उस ...