केके गौरव, अगस्त 2 -- बिहार के सभी 779 रेलवे स्टेशनों व 23 जंक्शनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगेंगी। मार्च 2026 तक मशीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक राज्य में 44 फीसदी स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लग चुकी हैं। पहले अधिक भीड़ वाले स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने का काम किया जा रहा है। एटीवीएम लगने से यात्रियों को टिकट खरीदने में काफी सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी। जहां यात्रियों की संख्या अधिक है, वहां एक से तीन एटीवीएम लगाई जा रही हैं। मशीन लग जाने से प्रतिदिन 20 लाख से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। भागलपुर स्टेशन पर पहले टिकट के लिए लोगों की लंबी भीड़ लगती थी। लेकिन एटीवीएम लगने से टिकट काउंटर पर पहले की अपेक्षा भीड़ कम हो गई है। प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास जैसी अन्य सेवाओं के लिए भी उपयोगी साबित हो रही है। यह भी पढ़ें- ...