जयपुर, अगस्त 9 -- त्योहारों की दस्तक के साथ ही लाखों लोगों की घर वापसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हर साल रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे खास मौकों पर ट्रेनों में टिकट मिलना किसी जंग से कम नहीं होता। लेकिन इस बार यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को तोहफा देते हुए राजस्थान से देश के कई बड़े शहरों के लिए 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। इन ट्रेनों का संचालन 7 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। यह कदम रेलवे की उस योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करना और वेटिंग टिकट की समस्या से निजात दिलाना है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, ये ट्रेनें एक तरफा, सुपरफास्ट, साप्ताहिक और प्रतिदिन चलने...