छपरा, अक्टूबर 21 -- सारण में पद छोड़ चुके कांग्रेस व जेडीयू के जिलाध्यक्ष प्राथमिक सदस्यता व जिलाध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद राजनीतिक चर्चा तेज अल्ताफ आलम राजू के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किए जाने के कारण जदयू ने विकल को बनाया है पार्टी का कार्यकारी जिलाध्यक्ष गड़खा, एक संवाददाता।सियासत में कौन कब किस करवट लेगा यह कहना बड़ा कठिन है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान फिलहाल सारण की सियासत में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। चुनाव के ऐन वक्त पर दो प्रमुख पार्टियों के जिलाध्यक्ष का हटना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय है। सारण जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व जिलाध्यक्ष के पद से त्याग पत्र दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस के संगठन और स्थानीय राजनीति में नई चर्चाओं का...