मुंगेर, अक्टूबर 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जमालपुर विधानसभा के वर्तमान कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह को इस बार पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी कि नहीं इस पर बुधवार की शाम तक संशय बरकरार है। इंडिया गठबंधन में बुधवार शाम तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि जमालपुर विधानसभा सीट राजद के खाता में जाएगी या कांग्रेस यहां से प्रत्याशी उतारेगी। बावजूद कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह ने जमालपुर विधानसभा के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नाम से नाजिर रशीद कटा लिया। जबकि राजनीतिक गलियारे में इस बात की जोर शोर से चर्चा है कि जमालपुर से दो बार जदयू के विधायक रहे शैलेश कुमार जदयू द्वारा टिकट से वंचित किए जाने और नचिकेता मंडल को जदयू से टिकट मिलने के बाद अब वे राजद से उम्मीदवारी के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं। बुधवार शाम को जमालपुर विधानसभा के लिए राजद से शैलेश...