सहरसा, मार्च 24 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक समीप स्थित अनारक्षित टिकट काउंटर पर पूर्व मध्य रेल की विजिलेंस टीम ने फिर से छापेमारी की। तीन सदस्यीय विजिलेंस टीम में शामिल कुमार हिमांशु, भरत भूषण और नीरज ने टिकट काउंटरों पर कैश की जांच की। जिसमें एक बुकिंग क्लर्क के पास से 235 रुपए ज्यादा मिले। सूत्रों की माने तो जिस बुकिंग क्लर्क पास ज्यादा रुपए मिला, उसी के पास से दिसंबर 2024 में की गई छापेमारी में भी अधिक रुपए मिले थे। शुक्रवार की देर शाम चली छापेमारी से बुकिंग कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि टीम इस मामले में मुख्यालय और डिवीजन को रिपोर्ट करेगी। बता दें कि इससे पहले भी मजदूर तबके के यात्रियों से सुपरफास्ट या डेवलपमेंट चार्ज(डीसी) के नाम पर अधिक किराया राशि लिए जाने का खुलासा हुआ था। स्टालो...