लातेहार, अप्रैल 15 -- लातेहार, संवाददाता। रेलवे स्टेशन लातेहार को मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त है। यहां करोड़ों रुपए की लागत से नया स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। परंतु स्टेशन का टिकट काउंटर के पास इन इनदिनों गंदे पानी का लीकेज और कचरे के दुर्गंध से लोग परेशान हैं। टिकट कटाने जा रहे लोग इस दुर्गंध से बचने के लिए मास्क लगा कर जा रहे हैं। हालांकि संबंध में स्टेशन प्रबंधक को पूर्व में भी जानकारियां दी गई थी, किंतु फलाफल शून्य रहा। इस संबंध में भाजपा नेता सह युवा समाजसेवी अमरजीत सिंह ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है। वहीं सांसद कालीचरण सिंह को भी लातेहार स्टेशन में हो रही परेशानियों से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही स्टेशन परिसर के टिकट काउंटर का महज कुछ ही रुपए खर्च कर साफ-सफाई कर...