लखीसराय, दिसम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय टिकट खरीदने वालों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। स्टेशन के दोनों टिकट काउंटरों पर छुट्टा पैसा उपलब्ध नहीं होने की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि यात्रियों को टिकट लेते समय मजबूरी में अपने 5 रुपये से लेकर कभी कभी 20 रुपये तक के अतिरिक्त पैसे काउंटर पर ही छोड़ देना पड़ रहा है। यात्रियों के अनुसार व्यस्त समय में काउंटर पर पहुंचते ही कर्मचारी साफ शब्दों में कह देते हैं कि खुदरा लाकर पैसे दें, यहां छुट्टा नहीं है। इससे कई यात्रियों को इधर-उधर छुट्टा खोजने में समय बर्बाद करना पड़ता है और कई बार उनकी ट्रेन भी छूट जाती है। गौरतलब है कि लखीसराय स्टेशन से प्रतिदिन 3000 से अधिक यात्री टिकट कटवाते हैं। इतने बड़े पैमाने पर टिकट बिक्री होने के बावजूद...