नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- फिल्मों को थिएटर में देखने का मजा अलग होता है। लेकिन आपको पता है कि कौन-सी फिल्म के लिए कौन-सा थिएटर बुक करना चाहिए? दरअसल, जब आप फिल्म की टिकट बुक कर रहे होते हैं तब आपसे पूछा जाता है कि आप 2D, 4DX, 3D, IMAX 3D, SCREEN X और ICE 3D में से किस में बुक करना चाहते हैं। आज हम आपको इन्हीं का मतलब समझाने वाले हैं।IMAX क्या है? इसकी स्क्रीन बड़ी होती है। फिल्म की क्वालिटी बहुत साफ होती है और आवाज भारी रहती है। आईमैक्स में जब फिल्में देखनी चाहिए जब उस फिल्म में वॉर सीन्स हों या फिर ऐसे सीन्स हों जिन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहिए जैसे 'अवतार', 'ओपेनहाइमर' आदि।ICE क्या है? इस तरह के थिएटर्स में सिर्फ सामने नहीं, अगल-बगल की दीवारों पर भी फिल्म चलती है। ऐसा लगता है कि चारों तरफ फिल्म चल रही है। जब आप हॉरर, फैंटेसी या विज़ुअली ड...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.