पटना, अक्टूबर 14 -- अक्सर ही चर्चा में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह थोड़ी अलग है। गोपाल मंडल पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल इस बात की अटकलें हैं कि जदयू भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट सकती है। ऐसे में अब गोपाल मंडल टिकट दिए जाने की जिद पकड़ कर सीएम आवास के बाहर ही बैठ गए हैं। वो यहां लगातार कह रहे हैं कि उन्हें सीएम नीतीश कुमार से मिलना है, हालांकि, उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...