वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 22 -- उत्तर रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पद्मावत, अयोध्या एक्सप्रेस और सुहेलदेव एक्सप्रेस के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 14207 में 22 से 28 नवंबर तक स्लीपर कोच बढ़ाया गया है। यह गाड़ी मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस के नाम से चलती है। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 14208, दिल्ली-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। 25 नवंबर से एक दिसंबर तक व्यवस्था लागू रहेगी। गाड़ी संख्या 14205, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच बढ़ाया गया है। यह सुविधा 24 से 30 नवंबर तक के लिए है।...