मेरठ, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को मेरठ के सरधना चर्च परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने योग किया। योग करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार टिकट उन लोगों को मिलेगा जो योग ठीक से करेंगे। दरअसल टिकट मांगते-मांगते अधिकतर लोगों की सांस फूल जाती है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने स्टेज से बोला कि अल्टीमेट परीक्षा यही है कि अच्छे लोगों का चयन किया जाए। अच्छे वही हैं, जिनका स्वास्थ्य और विचार दोनों अच्छे हों। योग करेंगे तो स्वाभाविक रूप से अच्छे रहेंगे। इसी बहाने सबका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जयंत चौधरी ने आगे कहा कि वह संसद में एक प्राइवेट बिल लेकर आए थे कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 साल की जो शर्त है उसे खत्म किया जाए। जब आप मतदान कर सक...