रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश जदयू ने रांची में खेल गए भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। इसे लेकर पार्टी ने एसीबी से जांच कराने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने सोमवार को कहा है कि कालाबाजारी में सक्रिय स्थानीय दुकानदारों एवं दलालों को क्रिकेट स्टेडियम के अंदर टिकट वितरण में लगे लोगों ने खुल कर संरक्षण दिया। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन जब प्रति व्यक्ति टिकट की खरीद सीमा तय है तो फिर टिकट उपलब्ध कराने वाले सस्पीशियस एलायंस का मास्टरमाइंड का अब तक कोई पता नहीं चला। इस रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाने वाले दर्शकों को चार गुना दाम चुकाना पड़ा, जिससे क्रिकेट प्रेमियों और राज्य वासियों में आक्रोश और निराशा है। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टिकट वितरण में ...