बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं, संवाददाता। सदर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने मंगलवार के लिए शहर में भगवान कार्तिकेय चौक से टिकटगंज तक विधायक निधि से बनी सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर विधायक का अभिनंदन किया। सदर विधायक ने कहा कि वास्तव में इस सड़क की यहां के लोगों को बहुत जरूरत थी। इस रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे थे। जिसकी वजह से लोगों को बरसात में बहुत दिक्कत होती थी। इसके साथ-साथ विशेष रूप से केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं को भी बहुत समस्या होती थी। यह मेन मार्केट की सड़क है, ऐसे में इसे बनाना बहुत जरूरी था। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष अजय मथुरिया, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा अंकित मौर्...