सिमडेगा, नवम्बर 22 -- बानो, प्रतिनिधि। बानो सर्किल के महाबुआंग थाना में शनिवार को एसआई टिंकु कुमार वर्मा ने नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया। उन्होंने निर्वतमान थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। नए थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की समस्या होने पर वे सीधे थाना से संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...