गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- गाजियाबाद। नीति आयोग के अंतर्गत अटल इनोवेशन मिशन की ओर से आयोजित मेगा टिंकरिंग डे में श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में पूरे भारत के लगभग 10,000 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और कौशल का परिचय देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भी अपने डीआईवाई प्रोजेक्ट्स डिजाइन प्रस्तुत कर अपनी असाधारण प्रतिभा, सहयोग की भावना और समस्या-समाधान की क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या पूनम शर्मा तथा समर्पित एटीएल इंचार्ज डॉ. रचना भटनागर ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...