प्रयागराज, नवम्बर 15 -- डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को संगम सभागार में अवैध-खनन, परिवहन व भंडारण पर नियंत्रण के लिए गठित टास्क फोर्स की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स बैठी न रहे, अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए काम करें। तमाम क्षेत्रों से बिना पट्टा खनन की शिकायतें आ रही हैं। ऐसी जगह अफसर जाएं और शिकायत सही है तो इन लोगों से सख्ती से निपटें। डीएम ने बिना नंबर प्लेट व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व गलत नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा। ओवरलोड वाहनों पर रोक के निर्देश दिए। कहा कि कोई वाहन पकड़ा जजाता है तो इसकी सूचना उन्हें भी दें। ज्येष्ठ खनन अधिकारी केके राय ने बताया कि जिले में लगभग 600 ईंट भट्ठे हैं, जिसमें से अभी तक 100 ईंट भट्ठा स्वामियों ने ही विनियमन शुल्क जमा किया गया है,...