धनबाद, जुलाई 5 -- पूर्वी टुंडी। उपायुक्त के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रक को जब्त किया है। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में पूर्वी टुंडी से गोविन्दपुर की ओर आ रहे बालू लदे ट्रक (यूपी 78एटी 5166) को बिना परिवहन चालान के बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद ट्रक को जब्त कर पूर्वी टुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। टास्क फोर्स में परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, सुमित प्रसाद, बसंत उरांव आदि शामिल थे। दुधिया से सीओ ने पत्थर लदा पांच हाइवा पकड़ा बलियापुर। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने गु...