गिरडीह, नवम्बर 10 -- डुमरी, प्रतिनिधि। घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन रविवार को ईसरी के बरनवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। महासम्मेलन में महासभा के प्रदेश संरक्षक हरिनारायण राय मुख्य अतिथि और प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह व प्रदेश सचिव महाबीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। महासम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों से आये महासभा के सदस्यों ने भाग लिया। महासम्मेलन में समाज की एकता, संस्कृति की रक्षा और अनुसूचित जनजाति में घटवार-घटवाल समुदाय को शामिल करने की मांग पर प्रमुखता से चर्चा हुई और इस मांग कर समर्थन में राज्य और देश स्तर पर पर किये जा रहे आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक ने कहा कि घटवार-घटवाल समाज राजनीति का शिकार होता रहा है। हम आज सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और ...