घाटशिला, अप्रैल 23 -- मुसाबनी, संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता के कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुंदरलाल मार्डी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को प्रखंड में सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त भारत के तहत आयरन टैबलेट स्कूल में वितरण किया जा रहा है। इस दवा को शिक्षक विद्यालय में ही अपने सामने छात्र-छात्राओं को खिलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में 108 एम्बुलेंस पर चर्चा की गई, जिसमें जानकारी दी गई की एंबुलेंस खराब है, उप विकास आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द एंबुलेंस की व्यवस्था की ज...