रामगढ़, सितम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ के कार्यालय कक्ष में रविवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ डॉ सुधा वर्मा की अध्यक्षता में की गई। बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दवा दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया। इस दौरान जो बच्चे दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन बच्चों को फॉलोअप कार्यक्रम के तहत अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने की व्यवस्था पर विचार किया गया। बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि 16 सितंबर को सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम का...