कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कन्नौज। जिला टास्क फोर्स की बैठक में बाल श्रम उन्मूलन और पुनर्वास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निरंतर निरीक्षण करने, चिन्हित बच्चों और किशोरों के परिवारों को आर्थिक पुनर्वास और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2027 तक पूरे प्रदेश को बाल श्रम मुक्त करने का संकल्प लिया गया है, जिसे पूरा करने के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों, नियोक्ता संगठनों, व्यापार मंडलों और ट्रेड यूनियनों के सहयोग की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में ईंट भट्ठों, कार-बाइक रिपेयरिंग शॉप, होटल-ढाबों तथा कन्नौज, तिर्वा, गुरसहायगंज और छिबरामऊ की दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बाल श्रम के संभावित ह...