रांची, मई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। रातू निवासी प्रिंस कुमार को साइबर ठगों ने टास्क पूरा करने पर अधिक राशि देने का झांसा देकर 97 हजार की ठगी कर ली। प्रिंस कुमार ने गुरुवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर गूगल मैप्स पर पांच स्टार रेटिंग देकर पैसा कमाने का मैसेज आया। इसमें प्रति रेटिंग 50 रुपए के हिसाब से देने की बात कही गई थी। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम के जरिए एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में प्रतिदिन उन्हें 20 टास्क दिए जाते थे। ग्रुप में जुड़ने के लिए कुछ राशि भी उनसे ली गई थी। शर्त थी कि अगर टास्क पूरा नहीं किया या फिर ग्रुप छोड़ा तो उनका सारा पैसा डूब जाएगा। शुरुआती दौर में कम पैसे देने पर उन्हें टॉस्क दिया जाता था, जिसे पूरा करने के बाद उनके खाते में अधिक राशि भी दी जाती थी। इसके बाद अधिक ...