मेरठ, सितम्बर 24 -- साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर युवक से दो लाख रुपये की ठगी की। टेलीग्राम के जरिए टास्क पूरा करने के बदले कमाई का लालच दिया। पल्लवपुरम में रहने वाले कृष्णपाल तोमर पुत्र अंकित से साइबर थाने में शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर वर्क फ्रॉम होम में नौकरी देने का वादा किया। इसके बाद एक लिंक के माध्यम से टेलीग्राम पर संपर्क किया। शुरुआत में होटल और विभिन्न साइटों को रेटिंग देने वाले टॉक्स दिए। तीन दिन तक 21 टास्क दिए, प्रत्येत तीन टास्क करने पर 150 रुपये दिए। इसके बाद अच्छी कमाई के लिए पांच हजार निवेश को कहा। टास्क पूरा करने पर 6 हजार रुपये दिए। आरोपी ने छह किस्तों में दो लाख रुपये अलग ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कोई रकम नहीं मिली। उन्होंने धोखाधड़ी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज की। मं...