फरीदाबाद, फरवरी 15 -- पलवल,संवाददाता। साइबर ठगों ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी से एक लाख 77 हजार 520 रुपये हड़प लिए। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत की। साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार, उटावड़ गांव निवासी वकील ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पास एक नंबर से कॉल आई और घर बैठे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे कमाने का लालच दिया। पीड़ित उनकी बातों में आ गया और उनके साथ टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ कर टास्क पूरा करने लगा। इसके बोनस के रूप में आरोपियों ने उसे दो सौ रुपये भी दिए। उसके बाद आरोपियों ने उससे टास्क पूरा करने के नाम पर तीन बार में एक लाख 77 हजार 520 रुपये अपने ख...